अडाणी को ऑस्ट्रेलिया की कोयला खान परियोजना अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद

मुंबई : अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कोयला खान परियोजना के इस साल अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद जतायी है. 22 अरब डॉलर की कारमाइकल खान और बंदरगाह तथा रेल (रेलहेड) परियोजना का कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. अडाणी ने साक्षात्कार में कहा, ‘हमें मई-जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2017 3:26 PM
an image

मुंबई : अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कोयला खान परियोजना के इस साल अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद जतायी है. 22 अरब डॉलर की कारमाइकल खान और बंदरगाह तथा रेल (रेलहेड) परियोजना का कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है. अडाणी ने साक्षात्कार में कहा, ‘हमें मई-जून तक अंतिम संघीय मंजूरियों की उम्मीद है. उसके बाद हम तीन महीने में खान पर काम शुरू कर सकेंगे.

इसका मतलब है कि इस साल अगस्त से इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा.’ उनके साथ क्वींसलैंड की प्रधानमंत्री अनास्तासिया पलास्जसुक भी थीं, जो 25 सदस्यीय मेयर और राज्य के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां आयी थीं. सप्ताहांत में अनास्तासिया गुजरात में अडाणी के मुंदडा बंदरगाह तथा सौर बिजली फार्म भी गयी थीं.

अडाणी ने कहा कि इस खान से पहला कोयला 2020 तक निकलने की उम्मीद है. उन्‍होंने बताया कि कंपनी ने खान परियोजना के पहले चरण को घटाकर 2.5 करोड टन सालाना कर दिया है. पहले मूल योजना चार करोड़ टन की थी. अडाणी समूह 2010 में मध्य क्वींसलैंड के गैलिली बेसिन में ग्रीनफील्ड कारमाइकल कोयला खान तथा उत्तर में बोवेन के पास अबॉट पाइंट बंदरगाह की खरीद के साथ आस्ट्रेलिया में उतरा था.

अडाणी की तरह क्वींसलैंड की प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि इस परियोजना के लिए लंबित संघीय मंजूरियां किसी भी समय हासिल हो जायेंगी. उन्‍होंने कहा कि उनके देश की राष्ट्रीय संसद का सत्र चल रहा है और इस परियोजना पर जल्द बहस शुरू होने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version