इंडिगो की पहल : नगालैंड में ‘फिट टू फ्लाई” व्यायामशाला की शुरुआत
दीमापुर : विमानन कंपनी इंडिगो ने पुलिसकर्मियो के लिए विभिन्न उपकरणों से लैस व्यायामशाला की शुरुआत की है. कंपनी ने ‘फिटनेस’ और स्वस्थ्य जीवनचर्या को बढ़ावा देने के इरादे से अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘फिट टू फ्लाई’ के तहत यह पहल की है. इंडिगो के अध्यक्ष तथा पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने इस व्यायामशाल का उद्घाटन […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 1:30 PM
दीमापुर : विमानन कंपनी इंडिगो ने पुलिसकर्मियो के लिए विभिन्न उपकरणों से लैस व्यायामशाला की शुरुआत की है. कंपनी ने ‘फिटनेस’ और स्वस्थ्य जीवनचर्या को बढ़ावा देने के इरादे से अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘फिट टू फ्लाई’ के तहत यह पहल की है. इंडिगो के अध्यक्ष तथा पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने इस व्यायामशाल का उद्घाटन किया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह केवल उत्साहजनक नहीं है, बल्कि यह सभी के लिए जरूरी है. इससे पुलिसकर्मी स्वस्थ्य जीवनचर्या अपना सकेंगे. ‘फिट टू फ्लाई’ व्यायामशाला में आधुनिक मशीन, प्रशिक्षक तथा अन्य सुविधाएं होंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.