प्रधानमंत्री मोदी की मेहनत के आगे चीन हुआ पस्त, मेक इन इंडिया ने मेड इन चाइना को पछाड़ा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान मेक इन इंडिया ने पूरी दुनिया में अब अपना परचम लहराना शुरू कर दिया है. यह प्रधानमंत्री मोदी की मेहनत ही का परिणाम है कि आज मेक इन इंडिया के आगे चीन पस्त है. आलम यह कि प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया ने चीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 12:09 PM
feature

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान मेक इन इंडिया ने पूरी दुनिया में अब अपना परचम लहराना शुरू कर दिया है. यह प्रधानमंत्री मोदी की मेहनत ही का परिणाम है कि आज मेक इन इंडिया के आगे चीन पस्त है. आलम यह कि प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया ने चीन के मेड इन चाइना को पछाड़ने में कामयाबी हासिल की है.

इतना ही नहीं, भारत समेत कई देशों में चीन की ‘मेड इन चाइना’ के उत्पादों का भले ही कितनी भी पहुंच क्या न हो, लेकिन गुणवत्ता के मामले में ‘मेक इन इंडिया’ ने पछाड़ दिया है. चीन के उत्पाद भले ही सस्ते उत्पादों के रूप में भारतीय बाजार में बिक रहे हों, लेकिन जहां गुणवत्ता और बेहतर उत्पादन के मामले में चीन भारत से पीछे है.

मेड इन कंट्री इंडेक्स (एमआईसीआई-2017) के द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, भारत को चीन से ज्यादा अंक मिले हैं. गौरतलब है कि यूरोपीय संघ और दुनिया के 49 बड़े देशों को लेकर सर्वे ने एक सूची जारी की. उनमें गुणवत्ता व विश्वसनीयता के आधार पर सभी देशों को रैंकिग दी गयी. इस सूचकांक के अनुसार, भारत को 36 अंक प्राप्त हुए. वहीं, चीन केवल 28 अंक पाने में ही सफल हुआ.

इस सूचकांक के अनुसार, चीन हमसे 8 अंक पीछे रहा है. भारत को इस कुल 49 देशों में 42वां स्थान हासिल हुआ, जबकि चीन को सबसे अंतिम 49वां स्थान से संतोष करना पड़ा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version