नयी दिल्ली : रिलायंस जियो द्वारा सात करोड से अधिक ‘पेड’ ग्राहक हासिल किए जाने को बडी उपलब्धि करार देते हुए विभिन्न बाजार एजेंसियों ने कहा है कि जियो अपनी पैतृक कंपनी रिलायंस के लिए उम्मीदों की नयी खिडकी बनकर उबरी है जिसके कारोबार में आने वाले दिनों में अच्छी खासी बढोतरी होगी. इसके साथ ही जियो के प्रभावी प्रदर्शन से रिलांयस इंडस्टरीज की ‘वित्तीय साख’ पर भी सकारात्मक असर पडने की उम्मीद जताई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें