नीति आयोग ने कल साल 2017-20 के लिए एक्शन प्लान लांच किया. आयोग ने 15 साल का विजन,सात साल की रणनीति और तीन साल के एक्शन प्लान को लेकर खुलासे किये. इनमें नौकरियां बढ़ाने पर जोर दिये जाने की बात कही गयी है. अलग -अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों से राय लेकर यह एक्शन प्लान तैयार की गयी है. आइएमएफ की रिपोर्ट की हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2015 में जहां चीन की प्रतिव्यक्ति आय 8,141 रुपये थी वहीं भारत की प्रति व्यक्ति आय 1,604 यूएस डॉलर है. भारत को नौकरियां पैदा करने पर जोर देना चाहिए क्योंकि देश में इसकी भारी कमी है.
संबंधित खबर
और खबरें