ट्राई अध्यक्ष आरएस शर्मा ने कहा, नहीं, हमने अब तक दूरसंचार विभाग को नहीं लिखा है. लेकिन हम शीघ्र स्पष्टीकरण लिख रहे हैं. हम इस महीने अवश्य ही जवाब दे देंगे. उन्होंने ज्यादा ब्योरा नहीं दिया.
ट्राइ की रिपोर्ट : दुनिया में चीन के बाद भारत दूसरा बड़ा बाजार, 1.18 अरब हो गये फोन व मोबाइल के उपभोक्ता
गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग ने पांच अप्रैल को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को पत्र लिखकर उससे जुर्माने के मुद्दे पर ‘पुनर्विचारित मत’ रखने को कहा था. उसने ट्राई से उस आधार और कानून के प्रावधानों के बारे में भी पूछा था, जिसके तहत उसने यह जुर्माना लगाया.
रिलायंस जियो और इन अन्य संबंधित संचालकों के बीच कॉल कनेक्टिविटी को लेकर पिछले साल टकराव हुआ था. जियो ने कहा कि उसके ग्राहक कॉल की डिस्कनेक्शन से जूझ रहे हैं और ये संचालक उसे पर्याप्त इंटरकनेक्ट क्षमता नहीं दे रहे हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.