इसे भी पढ़िये : कोटक महिंद्रा और एक्सिस बैंक ने विलय की अफवाह को किया खारिज
कोटक महिंद्रा बैंक के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष अंबुज चंद्र ने बताया कि बैंक के 52 फीसदी डिजिटल लेन-देन करने वाले ग्राहकों में से 54 फीसदी मोबाइल बैंकिग के जरिये लेन-देन करते है. पिछले माह 6,700 करोड़ रुपये के लेन-देन मोबाइल बैंकिग के जरिये किये गये. वर्ष 2016-17 में मोबाइल बैंकिग लेन-देन करने वालो की संख्या में 143 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी.
उन्होंने कहा कि नया ऐप बचत खाता आधारित है और 40 साल से कम उम्र वाले युवाओं द्वारा इसे पंसद किया जा रहा है. 811 सेवा की सुविधा बैंक की विभिन्न शाखाओं पर उपलब्ध है. इस ऐप के जरिये लगभग पांच मिनट में कहीं से भी किसी भी समय बैंक खाता खोला जा सकता है. इस एप में 100 से अधिक फीचर उपलब्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.