Home Business कॉल ड्रॉप कर उपभोक्ताओं से पैसा नहीं ऐंठ सकेंगे सेल्यूलर ऑपरेटर, ट्राई जल्द ही लॉन्च करेगा नया ऐप

कॉल ड्रॉप कर उपभोक्ताओं से पैसा नहीं ऐंठ सकेंगे सेल्यूलर ऑपरेटर, ट्राई जल्द ही लॉन्च करेगा नया ऐप

0
कॉल ड्रॉप कर उपभोक्ताओं से पैसा नहीं ऐंठ सकेंगे सेल्यूलर ऑपरेटर, ट्राई जल्द ही लॉन्च करेगा नया ऐप

नयी दिल्ली : मोबाइल से बात करते-करते अचानक कॉल ड्रॉप करना या फिर अपने परिचितों को फोन लगाने पर किसी अनजान के नंबर पर कनेक्ट कर देना सेल्यूलर ऑपरेटरों के लिए आसान नहीं होगा. इसका कारण यह है कि अजीबो-गरीब हरकतों से मोबाइल उपभोक्ताओं को परेशान कर पैसा बनाने वाले सेल्यूलर ऑपरेटरों की कारगुजारियों पर अंकुश लगाने के लिए दूरंसचार नियामक ट्राई ने ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है. ट्राई ने कहा है कि वह कॉल की गुणवत्ता मापने के लिए शीघ्र ही एक ऐप शुरू करेगा. इससे ग्राहक कॉल खत्म होने पर सेवा की गुणवत्ता का मूल्यांकन कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : जानिए कैसे कॉल ड्राप से टेलिकम कंपनियां काटती हैं आपकी जेब, TRAI लगायेगा इन कंपनियों पर लगाम

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने डू नॉट डिस्टर्ब रजिस्ट्री कार्यक्रम को मजबूत करने की भी योजना बनायी है. इस कार्यक्रम का लक्ष्य टेलीमार्केटिंग करने वाली कंपनियों द्वारा परेशान करने वाले कॉलों को रोकना है. ट्राई अध्यक्ष आरएस शर्मा ने नियामक के 20 साल पूरा होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version