एनपीपीए का दवा कंपनियों को निर्देश, कहा- अगले माह के अंत तक मूल्य नियंत्रण नियमों का पालन सुनिश्चित करें

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय औषधि मूल्य नियंत्रक प्राधिकरण (एनपीपीए) ने दवा कंपनियों से शुक्रवार को कहा कि अगले महीने के अंत तक वे सभी दवा मूल्य नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के तहत उनकी दवाओं की तय की गयी कीमत का पालन सुनिश्चित करें.... एनपीपीए ने एक ट्वीट में कहा कि कंपनियां ‘स्वयं जांच करें, स्वयं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 10:48 PM
an image

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय औषधि मूल्य नियंत्रक प्राधिकरण (एनपीपीए) ने दवा कंपनियों से शुक्रवार को कहा कि अगले महीने के अंत तक वे सभी दवा मूल्य नियंत्रण आदेश के प्रावधानों के तहत उनकी दवाओं की तय की गयी कीमत का पालन सुनिश्चित करें.

एनपीपीए ने एक ट्वीट में कहा कि कंपनियां ‘स्वयं जांच करें, स्वयं सही करें और 30 जून, 2017 के बाद नियमों के उल्लंघन के बारे में स्वयं रपट भी करें. ‘ दवा मूल्य नियामक ने इससे पहले उन कंपनियों के नाम अपनी वेबसाइट पर डाले थे, जो नियंत्रक मूल्य नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. इस पर एनपीपीए ने कहा कि दवा कंपनियों की तरफ से ‘आपत्ति’ जताये जाने के बाद वह इन नामों को अपनी वेबसाइट से हटा रही है.

एनपीपीए ने कहा कि सभी दवा कंपनियां अपनी सभी दवाओं के दामों को ठीक से जांचें और देखें कि क्या उनकी कीमत सभी सूचीबद्ध या गैर सूचीबद्ध या नयी दवाओं के लिए दवा नियंत्रण आदेश-2013 के तहत तय की गयी कीमतों के अनुरूप हैं या नहीं और इसके लिए वह 30 जून, 2017 तक सभी आवश्यक कदम उठाएं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version