क्या कहती है Ministry Of Electronics and IT
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और IT ने अपने ट्वीट में लिखा कि- आधार कार्ड इस बात को सुनिश्चित करता है कि प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और पेंशन सीधे पेंशनर्स के खाते में ट्रांसफर की जाए और इसकी मदद से लाभार्थी बिना फिजिकली बैंक जाए और अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की परेशानी के बिना पेंशन का लाभ उठा सकेंगे.
आसान प्रोविडेंट फंड का वितरण
कर्मचारी प्रोविडेंट फंड (EPF) अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करके पेंशनभोगी क्लेम सेटलिंग प्रोसेस की स्पीड को तेज कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं. ध्यान रखें कि आपने अपना UAN की अपने आधार से जरूर जोड़ रखा हो अगर आप ऑनलाइन EPF क्लेम का फायदा उठाना चाहते हैं.
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशनभोगियों को पेंशन का लाभ उठाने के लिए हर साल पेंशन वितरण प्राधिकरण को एक लाइफ सर्टिफिकेट देना होता है. बता दें आधार बेस्ड लाइफ सर्टिफिकेट सेवा अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) ऑनलाइन जमा करने में भी आपकी मदद करता है. इस डिजिटल सेवा का फायदा सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट दोनों के ही पेंशनभोगियों के लिए है और बायोमेट्रिक के जरिये भी ऑपरेट किया जा सकता है.
समय पर होता है भुगतान
बता दें ये कतई जरुरी नहीं है कि आधार कार्ड को पेंशन अकाउंट से जोड़ने से सरकार के लिए आपकी जानकारी निकालना और उन्हें वेरीफाई करना. आप अगर चाहें तो अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से अपने पेंशन अकाउंट से जोड़ सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.