आज से Tatkal टिकट बुकिंग में नया नियम, बिना आधार OTP अब नहीं मिलेगा टिकट
Tatkal Ticket Booking 2025: IRCTC ने आज से Tatkal टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है. अब टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जिनका IRCTC खाता आधार से जुड़ा है. OTP केवल आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा.
By Abhishek Pandey | July 16, 2025 12:51 PM
Tatkal Ticket Booking 2025: IRCTC ने Tatkal टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव कर दिया है, जो आज से प्रभावी हो गया है. अब Tatkal टिकट बुक करने के लिए आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा, जिस पर OTP आएगा. यदि आपने IRCTC खाते को अपने आधार से लिंक नहीं किया है, तो आप आज से Tatkal टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
नया नियम क्यों लागू किया गया?
IRCTC के इस कदम का उद्देश्य तत्काल बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाना, एजेंटों द्वारा होने वाले दुरुपयोग को रोकना, और यात्रियों की पहचान को पुख्ता करना है. अक्सर एजेंट Bulk बुकिंग कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाते थे. अब केवल वही यात्री Tatkal टिकट बुक कर सकेंगे जिनकी पहचान आधार के ज़रिए सत्यापित हुई है.
OTP सिर्फ आधार से जुड़े नंबर पर ही आएगा
अब टिकट बुक करते समय OTP केवल उसी मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो आपके आधार से जुड़ा है. इसलिए सुनिश्चित करें कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट हो और वह फोन आपके पास हो.
IRCTC खाते को आधार से ऐसे करें लिंक
IRCTC की साइट पर लॉग इन करें
“My Account” > “Link Your Aadhaar” पर क्लिक करें
नाम और 12 अंकों का आधार नंबर भरें
सहमति बॉक्स टिक करें और “Send OTP” दबाएं
OTP दर्ज करें और “Verify” व “Update” पर क्लिक करें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.