Abhishek Sharma Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक शर्मा? पंजाब किंग्स के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

Abhishek Sharma Net Worth: अभिषेक शर्मा ने IPL 2025 में पंजाब के खिलाफ 40 गेंदों में शतक ठोककर सबका दिल जीत लिया. उनकी नेट वर्थ करीब ₹12 करोड़ है और SRH ने उन्हें ₹14 करोड़ में रिटेन किया. वह लग्जरी लाइफस्टाइल और शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं.

By Abhishek Pandey | April 12, 2025 11:37 PM
an image

Abhishek Sharma Net Worth: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने IPL 2025 में अपनी बल्लेबाज़ी का असली जलवा दिखा दिया है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ महज़ 40 गेंदों में शतक ठोककर टीम को जीत की पटरी पर ला खड़ा किया. SRH को 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना था. शुरूआत में विकेट जल्दी गिरने के बाद जब टीम दबाव में दिख रही थी, तब अभिषेक ने मोर्चा संभाला. उन्होंने अपने शतक की तकदीर युजवेंद्र चहल की गेंद पर लिखी. जैसे ही बल्ला घूमा और गेंद बाउंड्री के पार गई, पूरा स्टेडियम ‘अभिषेक-अभिषेक’ के नारों से गूंज उठा. चलिए जानते हैं कि फैंस के दिल जीतने वाले अभिषेक शर्मा की कमाई यानी नेट वर्थ कितनी है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी दिखा चुके हैं दम

अभिषेक सिर्फ IPL ही नहीं, भारत के लिए T20I फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 535 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 193.84 रहा है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए काफ़ी प्रभावशाली है.

कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल (Abhishek Sharms Income and Luxury Lifestyle)

अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है. IPL 2025 में SRH ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, जो उनके करियर की सबसे बड़ी सैलरी है. अब तक वह IPL से 35.7 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. अभिषेक अमृतसर के पॉश इलाके में रहते हैं. उनके गैराज में BMW 3 Series जैसी लग्जरी कारें हैं. सोशल मीडिया पर उनके आलीशान घर की तस्वीरें और ब्रांड शूट्स खूब वायरल होते रहते हैं.

Also Read: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जोफ्रा आर्चर की कर दी ठुकाई, Video देख आप भी कहेंगे, ‘वाह छोटू उस्ताद वाह’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version