अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर के रिश्वतखोरी के आरोप को अदाणी ग्रुप ने बताया निराधार

Adani Group: अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) की ओर से अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और हम इन्हें खारिज करते हैं.’’

By KumarVishwat Sen | November 21, 2024 2:47 PM
an image

Adani Group: अदाणी ग्रुप ने अमेरिकी अधिकारियों के रिश्वतखोरी के आरोपों को गुरुवार को खारिज किया है. उसने अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स की ओर से एनर्जी प्रोजेक्ट्स के कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने संबंधी आरोप को निराधार बताया है. अदाणी ग्रुप ने कहा कि वह सभी कानूनों का अनुपालन करता रहा है. उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने भारत में सोलर एनर्जी का कांट्रैक्ट हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है. ग्रुप ने कहा कि वह इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा.

अमेरिकी अभियोग केवल आरोप

समाचार एजेंसी पीटीआई की हिंदी शाखा भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) की ओर से अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और हम इन्हें खारिज करते हैं.’’ प्रवक्ता ने अमेरिकी न्याय विभाग के बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था, ‘‘ ‘अभियोग केवल आरोप’ हैं और जब तक दोष साबित न हो जाए, तब तक प्रतिवादियों को निर्दोष माना जाएगा.’’

इसे भी पढ़ें: गौतम अदाणी पर ने लगाया बड़ी रिश्वत देने का आरोप, सोलर एनर्जी का कॉन्ट्रैक्ट के लिए दिया करोड़ों डॉलर

अदाणी ग्रुप कानून का पालन करने वाला संगठन

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अदाणी ग्रुप ने हमेशा अपने परिचालन के सभी क्षेत्रों में कामकाज, पारदर्शिता और नियामकीय अनुपालन के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है. हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हमारा एक कानून का पालन करने वाला संगठन है, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है.’’

इसे भी पढ़ें: अदाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 2.45 लाख करोड़ रुपये डूबा, शेयर धराशायी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version