रिकॉर्ड तोड़ रेवेन्यू और मुनाफा, निवेशकों के लिए सावधानी की सलाह
अदाणी ग्रुप के प्रदर्शन पर बोलते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि “उथल-पुथल भरे वर्ष में भी हमने रिकॉर्ड राजस्व, अभूतपूर्व विकास और ऐतिहासिक मुनाफा दर्ज किया.”वित्त वर्ष 2024-25 में ग्रुप का समेकित प्रदर्शन इस प्रकार रहा.
- रेवेन्यू: ₹2,71,664 करोड़ (7% की वृद्धि)
- EBITDA: ₹89,806 करोड़ (8.2% की वृद्धि)
- Net Debt-to-EBITDA: 2.6x (स्वस्थ स्तर)
उन्होंने आगे कहा कि अगले पांच वर्षों में ग्रुप 15-20 अरब डॉलर के पूंजी निवेश की योजना पर काम कर रहा है, जो भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा.गौतम अदाणी ने शेयर बाजार को समुद्र की उपमा देते हुए कहा “बाजार एक समुद्र है. जितना पचा सको, उतना लो. लेकिन अगर क्षमता से ज्यादा ले लिया, तो डूबने का खतरा है. निवेश में संयम और समझ जरूरी है.”
अदाणी पावर और ग्रीन एनर्जी में बड़ी उपलब्धियां
अदाणी पावर ने 100 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया और 2030 तक 31 GW क्षमता का लक्ष्य रखा है. अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रही है, जो खवड़ा में है. इसका लक्ष्य 2030 तक 50 GW क्षमता हासिल करना है. थर्मल, रिन्यूएबल और पंप हाइड्रो मिलाकर ग्रुप 2030 तक कुल 100 GW उत्पादन क्षमता तक पहुँचने की योजना पर है.
ग्रीन एनर्जी और रक्षा क्षेत्र में भी बढ़त
- अदाणी पावर ने 100 अरब यूनिट बिजली उत्पादन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया और 2030 तक 31 GW क्षमता का लक्ष्य रखा है.
- अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रही है, जो खवड़ा में है। इसका लक्ष्य 2030 तक 50 GW क्षमता हासिल करना है.
- थर्मल, रिन्यूएबल और पंप हाइड्रो मिलाकर ग्रुप 2030 तक कुल 100 GW उत्पादन क्षमता तक पहुँचने की योजना पर है.
Also Read: 1 लाख टन बासमती चावल बंदरगाहों पर फंसा, भारत-ईरान व्यापार पर संकट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.