Adani Group ने समय से पहले चुकाया 2.65 अरब डॉलर का लोन, अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण पर दी ये जानकारी

Adani Group ने 31 मार्च की समय सीमा से पहले एक पूर्व भुगतान कार्यक्रम को पूरा करने के लिए 2.65 अरब अमेरिकी डॉलर का लोन चुकाया है.

By Samir Kumar | March 13, 2023 7:39 AM
feature

Adani Group News: अदाणी समूह ने रविवार को कहा कि उसने 31 मार्च की समय सीमा से पहले एक पूर्व भुगतान कार्यक्रम को पूरा करने के लिए 2.65 अरब अमेरिकी डॉलर का लोन चुकाया है. जिससे निवेशकों का विश्वास वापस जीता जा सके. बताते चलें कि 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी समूह के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है.

अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण से संबंधित 50 करोड़ यूएस डॉलर के लोन का भी किया भुगतान

अदाणी समूह की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने 2.15 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण चुकाया है, जो कि समूह की सूचीबद्ध फर्मों में शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था. इसके साथ ही अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए लिये गए ऋणों में से 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भी भुगतान किया गया है. अदाणी समूह की तरफ से यह बयान हाल में की गई उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें उसने बताया था कि उसने समूह की 4 कंपनियों में शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया है. इसे अब बढ़ाकर 2.15 अरब डॉलर कर दिया गया है.

लोन चुकाने के लिए पैसे के स्रोत का नहीं दिया गया विवरण

अदाणी समूह ने हालांकि लोन चुकाने के लिए पैसे के स्रोत का विवरण नहीं दिया है, ये प्रवर्तकों द्वारा चार सूचीबद्ध कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेचने के कुछ दिनों के भीतर आया है. इन सबके बीच सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अदाणी मामले में विपक्ष आज सदन में हंगामा कर सकता है. बताते चलें कि बजट सत्र (Budget Session 2023) का दूसरा चरण आज से शुरू होने वाला है. केंद्र सरकार की प्राथमिकता इस दौरान वित्त विधेयक पारित कराना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version