अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 3.30% की तेजी
मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.30% की तेजी के साथ 1,043.00 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रुपये है. कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर का 52 हफ्ते की ऊंचाई 1,348.00 रुपये प्रति शेयर पर भी पहुंच गया था. इसका 52 हफ्ते का सबसे निचला स्तर 686.00 रुपये है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने फिक्स की टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च ने अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस के शेयर को लेकर अपने कवरेज रिपोर्ट में निवेशकों को 30% के उछाल के टारगेट के लिए स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 1318 रुपये फिक्स किया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्टॉक मंगलवार 1 अक्टूबर के कारोबारी सत्र में 3.30% की तेजी के साथ 1,043.00 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: Gold Price: दुर्गापूजा से पहले सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता, चांदी के भाव में नहीं हुआ बदलाव
देश की सबसे बड़ी पावर ट्रासंमिशन कंपनी है अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस
अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस देश की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनियों में से एक है. कंपनी स्मार्ट मीटर के क्षेत्र में कदम रख चुकी है और दूसरी बड़ी स्मार्ट मीटर कंपनी बन चुकी है. अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस ने मुंबई डिस्कॉम बिजनेस का अधिग्रहण कर इस क्षेत्र में जोरों के साथ कदम रखा था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 में मुंबई के डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस का 25 फीसदी हिस्सा क्यूआईए को बेचा था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने स्मार्ट मीटर बिजनेस में कदम रखा और इसी वित्त वर्ष में अबु-धाबी बेस्ड आईएचसी ने 39 अरब रुपये कंपनी में निवेश किये थे.
इसे भी पढ़ें: SIP से पैसे कैसे कमाएं? देखिए CA Aloke Poddar का एक्सक्लूसिव VIDEO इंटरव्यू
डिस्क्लेमर: प्रभात खबर किसी भी व्यक्ति को किसी भी कंपनी का शेयर सीधे खरीदने की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले एक्सपर्ट से राय जरूर ले लें.
इसे भी पढ़ें: Credit Card: क्रेडिट कार्ड के चक्कर में बर्बाद हो रहे लोग, लोन लेकर भर रहे बिल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.