किशमिश-बादाम के बढ़ सकते हैं दाम, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से अफगानिस्तान से आयात प्रभावित

India-Pakistan Tension: अटारी-वाघा सीमा बंद होने से अफगानिस्तान से भारत में सूखे मेवों के आयात पर संकट आ सकता है. इससे बादाम, किशमिश, खुबानी और पिस्ता जैसी वस्तुओं की कीमतें बढ़ने की आशंका है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आयात प्रभावित हो सकता है, जिससे अगले कुछ दिनों में इन सूखे मेवों की कीमतें 20% तक बढ़ सकती हैं.

By KumarVishwat Sen | April 28, 2025 8:46 PM
an image

India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया गया है. इसका सीधा असर अफगानिस्तान से भारत आने वाले सूखे मेवों के आयात पर पड़ सकता है. इससे बादाम, किशमिश, खुबानी और पिस्ता जैसी चीजों की घरेलू कीमतों में तेजी आ सकती है.

आयात पर बड़ा असर

भारत, अटारी-वाघा सीमा के जरिए अफगानिस्तान से बड़े पैमाने पर सूखे मेवे, हींग और केसर का आयात करता है. वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-जनवरी) के दौरान अफगानिस्तान से भारत का कुल आयात 59.14 करोड़ डॉलर रहा, जिसमें से 35.8 करोड़ डॉलर का सूखे मेवों का व्यापार शामिल है. अब सीमा बंद होने के कारण यह व्यापार पूरी तरह ठप हो सकता है.

10 दिन बाद कीमतों में भारी बढ़ोतरी संभव

खारी बावली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव बत्रा के मुताबिक, “तुरंत कोई बड़ा प्रभाव नहीं दिखेगा, लेकिन 10 दिनों के भीतर सूखे मेवे की सप्लाई बाधित हो जाएगी और दिल्ली जैसे प्रमुख बाजारों में कीमतें 20% तक बढ़ सकती हैं.”

इसे भी पढ़ें: Indian Railways: वेटिंग टिकट पर अब स्लीपर और एसी कोच में नहीं कर पाएंगे सफर, 1 मई से नए नियम लागू

वैकल्पिक आपूर्ति स्रोत तलाशने की कोशिश

आयातकों के अनुसार, अब यूएई, ईरान और इराक जैसे देशों से सूखे मेवों के आयात पर जोर दिया जाएगा, ताकि आपूर्ति की कमी को कुछ हद तक पूरा किया जा सके. हालांकि, इससे लागत भी बढ़ सकती है और उपभोक्ताओं को महंगे दाम पर मेवे खरीदने पड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: गोल्ड ज्वैलरी पर बंपर छूट, सोना खरीदने का सुनहरा मौका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version