Afghanistan News अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का असर अब भारत में भी दिखने लगा है. दरअसल, कुछ चीजों खासकर ड्राई फ्रूट के लिए काफी हद तक भारत अफगानिस्तान पर ही निर्भर है. ऐसे में अफगानिस्तान से मेवों का आयात ठप होने से उनकी कीमतें बढ़ने का डर सताने लगा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान से भारत आने वाले ड्राई फ्रूट का कारोबार बाधित हो गया. दिल्ली स्थित खारी बावली के एक दुकानदार ने बातचीत में बताया कि अफगानिस्तान से आने वाले मेवों की कीमत बढ़ गई हैं. इसका कारण अफगानिस्तान में जारी गतिरोध है. दुकानदार ने साथ ही कहा कि आगे कीमतें और बढ़ सकती है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रवेस के बाद तालिबान ने भारत के साथ आयात और निर्यात पूरी तरह से रोक दी है. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफआईईओ) के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर अजय सहाय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है कि इस समय तालिबान ने पाकिस्तान की ट्रांजिट रूट से कार्गो की आवाजाही रोक दी है, जिसके चलते वहां से होने वाला आयात ठप हो गया है.
एफआईईओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर अजय सहाय के मुताबिक, भारत अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर नजदीक से नजर रख रहे हैं. वहां से होने वाला आयात पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट के जरिए आता है. इस समय तालिबान ने पाकिस्तान की तरफ कार्गो का मूवमेंट रोक दिया है, इसलिए वास्तव में आयात रुक गया है.
Also Read: अमेरिका में 20 सितंबर से सभी को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज, डेल्टा वेरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड