Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया हादसे पर मुकेश अंबानी ने जताया गहरा दुख, कहा– इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है रिलायंस
Ahmedabad Plane Crash: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने संयुक्त रूप से एक शोक संदेश जारी करते हुए कहा, "नीता और मैं, साथ ही पूरी रिलायंस फैमिली, इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना से बेहद दुखी और व्यथित हैं. हम इस दुख की घड़ी में उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं जिन्होंने अपनों को खोया है.
By Abhishek Pandey | June 13, 2025 9:40 AM
Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे. टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक घनी आबादी वाले इलाके में क्रैश हो गया. इस त्रासदी के बाद देश के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
“हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं” – मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने संयुक्त रूप से एक शोक संदेश जारी करते हुए कहा, “नीता और मैं, साथ ही पूरी रिलायंस फैमिली, इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना से बेहद दुखी और व्यथित हैं. हम इस दुख की घड़ी में उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं जिन्होंने अपनों को खोया है.” उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इस संकट के समय पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और राहत कार्यों में हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.
विमान में कौन-कौन थे सवार
AI-171 फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथ में थी, जिनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव था. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1,100 घंटे का अनुभव था.
कैसे हुआ हादसा
DGCA और ATC की रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने रनवे 23 से दोपहर 1:39 बजे IST (08:09 UTC) पर उड़ान भरी थी. कुछ ही क्षण बाद विमान ने “MAYDAY” कॉल जारी की, जिसका मतलब होता है कि विमान आपात स्थिति में है. हालांकि उसके बाद विमान से किसी भी रेडियो कॉल का जवाब नहीं मिला और वह एयरपोर्ट के पास ही एक आवासीय क्षेत्र में गिर गया.
रिलायंस ने जताया सहयोग का भरोसा
मुकेश अंबानी ने कहा, “हम सभी राहत कार्यों में सरकार और एजेंसियों को पूरा सहयोग देंगे. हमारी प्रार्थनाएं उन सभी के लिए हैं जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं. उन्हें हिम्मत और साहस मिले इस अपार दुख को सहने की.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.