शुल्क वृद्धि की वजह?
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एयरलाइंस और यात्रियों से लिए जाने वाले यूजर डेवलपमेंट फी (UDF) में संशोधन का प्रस्ताव दिया है. इस प्रस्ताव के तहत, प्रति यात्री प्राप्ति (YPP) मौजूदा 145 रुपये से बढ़कर 370 रुपये हो सकती है. वर्तमान में यूजर डेवलपमेंट फी प्रति यात्री केवल 77 रुपये है, जिसे बढ़ाकर नए ढांचे के तहत लागू किया जाएगा.
यात्रियों की जेब पर असर
- घरेलू हवाई किराया: 1.5% से 2% तक बढ़ सकता है.
- अंतरराष्ट्रीय किराया: 1% से कम वृद्धि संभव
- नई टैरिफ स्लैब: 30% एयरलाइन शुल्क और 70% यात्री शुल्क
- 2006 की तुलना में वृद्धि: लगभग 140% बढ़ोतरी.
कब से लागू होगा नया शुल्क?
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का यह प्रस्ताव हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA) को सौंपा गया है. यदि स्वीकृति मिलती है, तो यह नया टैरिफ स्लैब 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2029 तक लागू रहेगी.
Premium Story: Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद
दिल्ली हवाई अड्डे की बढ़ती जरूरतें
दिल्ली हवाई अड्डा सालाना करीब 10.9 करोड़ यात्रियों की आवाजाही संभालता है. बढ़ती भीड़ और आधुनिक सुविधाओं की मांग को देखते हुए शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि, इससे यात्रियों के लिए सफर महंगा होने की आशंका बढ़ गई है. यात्रियों को इस बदलाव के लिए तैयार रहना होगा. यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो हवाई यात्रा का खर्च पहले से ज्यादा हो सकता है.
Premium Story: भारत को पीछे छोड़ने के लिए छाती पीट रहे हैं शहबाज शरीफ, लेकिन सच्चाई कर रही कुछ और ही बयां
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.