अलविदा 171! जानलेवा नंबर को एयर इंडिया नहीं करेगी इस्तेमाल, जानें क्यों?
Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 अहमदाबाद से उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्लाइट नंबर 171 को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. अब अहमदाबाद-लंदन रूट की फ्लाइट एआई159 नंबर से चलेगी.
By KumarVishwat Sen | June 14, 2025 4:04 PM
Air India: एआई171. यही एयर इंडिया के उस विमान का नंबर था, जो अपने 241 सवारों के लिए जानलेवा साबित हुआ. एयर इंडिया का यह विमान गुरुवार 12 जून, 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 32 सेकेंड के अंदर क्रैश कर गया. इस विमान हादसे में एक यात्री को छोड़कर 241 लोगों की जान चली गई. सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर आ रही है कि इस जानलेवा नंबर 171 को अब एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस कभी इस्तेमाल नहीं करेगी. कंपनी ने इस नंबर को हमेशा-हमेशा के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया है.
एआई159 होगी लंदन की फ्लाइट का नंबर
समाचार एजेंसी पीटीआई ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि यह एक आम चलन है कि घातक उड़ान दुर्घटनाओं के बाद एयरलाइंस विशेष उड़ान संख्या का इस्तेमाल करना बंद कर देती हैं. एक सूत्र ने बताया कि अब 17 जून से अहमदाबाद-लंदन गैटविक की उड़ान संख्या ‘एआई 171’ के बजाय ‘एआई 159’ होगी. बुकिंग प्रणाली में आवश्यक बदलाव शुक्रवार को कर दिए गए.
एक दूसरे सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी अपनी उड़ान संख्या ‘आईएक्स 171’ को बंद करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या ‘171’ को बंद करना दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है. इससे पहले 2020 में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोझीकोड में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की उड़ान संख्या का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया था. इस हादसे में 21 लोग मारे गए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.