Alliance Air की कई उड़ानें तकनीकी कारणों से रद्द, यात्रियों ने जाहिर की नाराजगी

Alliance Air ने सोमवार को अचानक कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दिया हैं. कैंसिल होने वाली उड़ानों में तिरुपति, बेंगलुरु और मैसूर जाने वाली फ्लाइट्स भी शामिल हैं.

By Samir Kumar | April 10, 2023 9:08 AM
an image

Alliance Air ने सोमवार को अचानक कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दिया हैं. बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया. हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कंपनी को अचानक फ्लाइट्स रद्द क्यों करनी पड़ी. कैंसिल होने वाली उड़ानों में तिरुपति, बेंगलुरु और मैसूर जाने वाली फ्लाइट्स भी शामिल हैं. वहीं, कंपनी की ओर से अचानक लिए गए इस फैसले पर यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

यात्रियों ने किया सवाल

फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों ने सवाल किया है कि उन्हें फ्लाइट रद्द होने के बारे में पहले से जानकारी क्यों नहीं दी गई. हैदराबाद के जीएमआर एयरपोर्ट के मुताबिक, जो फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं, उसमें सुबह 6.10 बजे हैदराबाद से तिरुपति जाने वाली उड़ान, सुबह 7.25 बजे हैदराबाद से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट, 8.15 बजे हैदराबाद से विजयवाड़ा जाने वाली उड़ान, सुबह 10.55 बजे हैदराबाद से मैसूर जाने वाली फ्लाइट शामिल हैं. इसके अलावा, रात 11.35 बजे चेन्नई से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट, सुबह 9.30 बजे तिरुपति से हैदराबाद आने वाली उड़ान, सुबह 11.15 बजे बेंगलुरु से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट और दोपहर 15.05 बजे मैसूर से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version