Air India पर बढ़ी डीजीसीए की सख्ती, सुरक्षा चूक मामले में हटाए जाएंगे तीन अधिकारी

Air India: डीजीसीए ने एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को चालक दल से जुड़े गंभीर उल्लंघनों के कारण सभी ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया है. इनमें एक डिवीजनल उपाध्यक्ष भी शामिल हैं. एयर इंडिया ने निर्देश को स्वीकारते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. हालिया ड्रीमलाइनर घटना के बाद सुरक्षा को लेकर नियामक सख्त रुख अपनाए हुए है.

By KumarVishwat Sen | June 21, 2025 7:41 PM
an image

Air India: भारत के नागरिक उड्डयन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को चालक दल कार्य दायित्व से संबंधित सभी भूमिकाओं से हटाने का आदेश जारी किया है. इनमें एक डिवीजनल उपाध्यक्ष भी शामिल हैं. डीजीसीए की ओर से यह कदम सुरक्षा मानकों में गंभीर चूक के चलते उठाया गया है.

डीजीसीए का कड़ा कदम

डीजीसीए ने 20 जून को अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि एयर इंडिया ने लाइसेंसिंग और आराम से जुड़ी आवश्यकताओं का उल्लंघन किया है. विमानन संचालन में ऐसी अनदेखी को गंभीर मानते हुए नियामक ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की जाए.

क्या कहती है एयर इंडिया

एयर इंडिया ने एक बयान में पुष्टि की कि उसने डीजीसीए के निर्देश को स्वीकार कर लिया है और उसे लागू कर दिया गया है. एयरलाइन ने कहा कि अब से मुख्य परिचालन अधिकारी, इंटीग्रेटेड ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर (आईओसीसी) की निगरानी स्वयं करेंगे, ताकि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जा सके.

एयर इंडिया ने मानी खामी

डीजीसीए के अनुसार, एयर इंडिया ने खुद यह स्वीकार किया है कि कुछ मामलों में चालक दल की कार्यसूचियों और संचालन में गंभीर उल्लंघन हुए हैं. यह भी पाया गया है कि जिन अधिकारियों के अधीन ये अनियमितताएं हुईं, उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई थी.

डीजीसीए ने एयर इंडिया को किया आगाह

नियामक ने एयर इंडिया को आगाह किया है कि यदि भविष्य में ऐसे उल्लंघन दोहराए गए, तो न सिर्फ लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है, बल्कि कंपनी पर संचालन प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: तो क्या दो भागों में बंट जाएगी रतन टाटा की ये कंपनी? कर्जमुक्त होने पर बढ़ा आत्मविश्वास

ड्रीमलाइनर दुर्घटना के बाद बढ़ी सख्ती

डीजीसीए की ओर से यह आदेश ऐसे समय में जारी किया है, जब पिछले सप्ताह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान की दुर्घटना के चलते एयर इंडिया पहले से ही सुरक्षा समीक्षा और नियामकीय जांच के घेरे में है. डीजीसीए का यह कड़ा कदम विमानन क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति उसकी शून्य-सहनशीलता नीति को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें: कभी आटा चक्की चलाते थे सोनम रघुवंशी के पिता, आज करोड़ों की कमाई! रेवड़ी की तरह बांटे पैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version