Home Badi Khabar Air India अगले 15 महीनों में अपने बेड़े में 30 विमानों को शामिल करेगी

Air India अगले 15 महीनों में अपने बेड़े में 30 विमानों को शामिल करेगी

0
Air India अगले 15 महीनों में अपने बेड़े में 30 विमानों को शामिल करेगी

Air India News : एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नये विमानों को शामिल करेगी, जिसमें चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान शामिल हैं. टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ाना चाहती है, जिसके तहत यह विस्तार किया जा रहा है.

हाल के महीनों में परिचालन में वापस आने वाले संकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले छह विमानों को छोड़ दें तो ये नये विमान एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक हैं. टाटा समूह ने इस साल इंडिया का अधिग्रहण किया था. पट्टे पर लिये जा रहे विमानों में 21 एयरबस ए320 नियो, चार एयरबस ए321 नियो और पांच बोइंग बी777-200एलआर शामिल हैं.

Also Read: Air India: एयरलाइन का बेड़ा बढ़ाने पर जानिए एयर इंडिया के सीईओ-एमडी कैंपबेल विल्सन ने क्या कुछ कहा?

एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान और पतली बॉडी वाले 25 एयरबस विमानों को शामिल करने के लिए पट्टों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किये हैं. एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, इन नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी. ये विमान 2022 के अंत से परिचालन शुरू करेंगे.

Also Read: Air India के पैसेंजर्स को फ्लाइट टाइमिंग की मिलेगी डिटेल्स, देरी या बदलाव होने पर तुरंत आएगा मैसेज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version