मुंबई एयरपोर्ट पर 2022-23 में पैसेंजर्स की आवाजाही में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी, आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे आप

मुंबई एयरपोर्ट पर 2022-23 के दौरान रिकॉर्ड यात्रियों की संख्या दर्ज की गई है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में साल-दर-साल 102 फीसदी वृद्धि दर्ज हुई है.

By Samir Kumar | April 28, 2023 12:57 PM
an image

Mumbai Airport News: मुंबई एयरपोर्ट पर 2022-23 के दौरान रिकॉर्ड यात्रियों की संख्या दर्ज की गई है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री यातायात में साल-दर-साल 102 फीसदी वृद्धि दर्ज हुई. वहीं, 96 फीसदी की यात्री वृद्धि के साथ बेंगलुरु दूसरे, चेन्नई (95 फीसदी) तीसरे, हैदराबाद (69 फीसदी) चौथे और दिल्ली (66 फीसदी) पांचवे स्थान पर रहा.

जनवरी महीने में करीब 45 लाख लोगों ने की यात्रा

इससे पहले, फरवरी महीने में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस साल के पहले महीने में ही 45 लाख लोगों की आवाजाही मुंबई एयरपोर्ट से हुई थी. यह सलाना जनवरी 2022 की संख्या से 149 प्रतिशत अधिक था. सीएसएमआईए के मुताबिक, जनवरी 2023 में 27,331 उड़ानों में लगभग 45 लाख यात्रियों ने इस हवाई अड्डे से यात्रा की. बताया गया कि यात्रियों में हवाई जहाज की यात्रा को लेकर आई सकारात्मक भावना और छुट्टियों के मौसम होने की वजह से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई.

जानिए अन्य हवाई अड्डे पर पैसेंजर्स की संख्या

देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा होने के नाते मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) ने जनवरी-फरवरी 2023 में लगभग 8.44 मिलियन यात्रियों की आवाजाही दर्ज की. सीएसएमआईए से लगभग 2.22 मिलियन अंतर्राष्ट्रीय और 6.22 मिलियन घरेलू यात्रियों ने यात्रा की. वहीं, पहले दो महीनों में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल (एसवीपीआई) हवाई अड्डे, अहमदाबाद में भी भारी भीड़ देखी गई. यहां से 1.74 मिलियन घरेलू यात्री और 283,379 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों ने यात्रा की. जबकि, जयपुर देश का 11वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेआईएएल) ने लगभग 0.95 मिलियन यात्रियों की आवाजाही दर्ज की. महत्वपूर्ण वृद्धि प्रदर्शित करते हुए, जेआईएएल ने लगभग 69,300 अंतर्राष्ट्रीय और लगभग 0.88 मिलियन घरेलू यात्रियों को देखा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version