Ajinkya Rahane Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं अजिंक्य रहाणे, आईपीएल से कमाते हैं इतना पैसा
Ajinkya Rahane Net Worth: अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट का एक जाना-माना नाम हैं. उनकी क्लासिकल बैटिंग स्टाइल और शांत नेतृत्व के लिए वह मशहूर हैं. 2025 में उनकी कुल संपत्ति का अनुमान लगभग 80 करोड़ रुपये (USD 10 मिलियन) है.
By Abhishek Pandey | March 22, 2025 4:09 PM
Ajinkya Rahane Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज आज, 22 मार्च से हो रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच का उद्घाटन मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन का एक प्रमुख आकर्षण अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार का कप्तान बनना है. दोनों खिलाड़ी अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपनी संपत्ति और लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में हैं. आइए जानते हैं अजिंक्य रहाणे के कुल कितनी संपत्ति कितनी है.
अजिंक्य रहाणे की कुल संपत्ति (Net Worth)
अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट का एक जाना-माना नाम हैं. उनकी क्लासिकल बैटिंग स्टाइल और शांत नेतृत्व के लिए वह मशहूर हैं. 2025 में उनकी कुल संपत्ति का अनुमान लगभग 80 करोड़ रुपये (USD 10 मिलियन) है. उनकी आय के स्रोतों में IPL कॉन्ट्रैक्ट, BCCI वेतन, ब्रांड एंडोर्समेंट और निजी व्यवसाय शामिल हैं.
अजिंक्य रहाणे का IPL वेतन एवं आय (Ajinkya Rahane IPL Salary & Earnings)
रहाणे IPL में 2008 से खेल रहे हैं और इस दौरान उनका वेतन कई बार बदला है.
2024 में रहाणे CSK के लिए खेले थे, जहां उनका कॉन्ट्रैक्ट 50 लाख रुपये का था.
2025 में KKR ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
अपने IPL करियर के दौरान, उन्होंने अब तक लगभग 54.84 करोड़ रुपये कमाए हैं.
अजिंक्य रहाणे का शानदार लाइफस्टाइल (Ajinkya Rahane’s luxurious lifestyle)
रहाणे के पास मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास एक शानदार समुंदर किनारे का अपार्टमेंट है. इस आलीशान घर में निम्नलिखित सुविधाएं हैं, खूबसूरत इंटीरियर के साथ विशाल लिविंग एरिया, समुद्र के नजारे वाला बड़ा बालकनी एरिया और निजी स्विमिंग पूल.
अजिंक्य रहाणे का कार कलेक्शन (Ajinkya Rahane’s car collection)
रहाणे के पास कारों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें शामिल हैं:
Audi Q5 (कीमत लगभग 55 लाख रुपये)
Volvo EX60 (कीमत लगभग 68 लाख रुपये)
Range Rover (कीमत लगभग 85 लाख रुपये)
BMW (मॉडल अज्ञात)
फरवरी 2024 में उन्होंने Mercedes-Maybach GLS 600 SUV खरीदी, जिसकी कीमत 2.96 करोड़ रुपये है.
अजिंक्य रहाणे के ब्रांड एंडोर्समेंट
रहाणे की क्रिकेट में निरंतरता के चलते वह कई बड़े ब्रांड्स के लिए पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं. वह निम्नलिखित ब्रांड्स का प्रचार करते हैं:
Adidas
My11Circle
Games24x7
Neo Growth
CEAT
Hero Motocorp
Boost
रिपोर्ट्स के अनुसार, रहाणे प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.