Amazon Layoffs: नए साल 2024 के शुरूआत से ही कई कंपनियों में छंटनी का दौर चालू है. गूगल और सिटीग्रुप के बाद अब अमेजन ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों के छंटनी का प्लान बना रही है. CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को कंपनी ने छंटनी की जानकारी देते हुए कहा कि वो अपने Buy With Prime Unit से पांच प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. अमेजन ने इस सेक्शन की शुरूआत साल 2022 में की थी. कंपनी ने इस यूनिट का गठन व्यापारियों की मदद करने और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को बढ़ाने के लिए किया था. हालांकि, इस ऐलान में कंपनी की तरफ पूरी जानकारी नहीं दी गयी कि यूनिट से कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी. समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के इस फैसले का सीधा असर सेक्शन में काम करने वाले 30 से अधिक कर्मचारियों पर पड़ेगा. हालांकि, अमेजन की तरफ से जानकारी दी गयी है कि सेक्शन से हटाये गए कर्मचारियों को दूसरे यूनिट या किसी और कंपनी में नौकरी प्राप्त करने में उसके द्वारा मदद किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें