Amazon Fraud Case में सीबीआई ने शुरू की जांच, जानिए क्या है पूरा मामला

Amazon Fraud Probe: दो भारतीय व्यक्तियों द्वारा अमेरिका में अमेजन ग्राहकों के साथ कथित तौर पर की गई धोखाधड़ी मामले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है.

By Samir Kumar | December 12, 2022 9:55 PM
an image

Amazon Fraud Probe: सीबीआई (CBI) ने दो भारतीय व्यक्तियों द्वारा अमेरिका में अमेजन ग्राहकों के साथ कथित तौर पर की गई धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राहकों के कंप्यूटर पर बाल शोषण सामग्री डाल दी गई थी और हैकर्स से उन्हें बचाने के बदले में पैसों की मांग की गई थी.

अमेजन की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी के ग्राहक सेवा एजेंट होने की आड़ में ग्राहकों को धोखा देने के सिलसिले में अमेजन की शिकायत पर एजेंसी ने सुभाल्स आईटी सॉल्यूशंस के सचितानंद तिवारी और आयुष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि घिसे-पिटे तौर तरीकों का इस्तेमाल करते हुए, आरोपी अमेरिका में ई-रिटेलर के ग्राहकों को अमेजन लोगों के साथ एक मेल भेजते थे.

ऐसे होता था धोखाधड़ी का खेल

ईमेल में कहा जाता था कि उनके खातों के माध्यम से उनके लिए एक महंगा पार्सल बुक किया गया है, जो फ्लोरिडा में एक गैर-मौजूद पते पर दिया जाएगा. ई-मेलों में एक फर्जी फोन नंबर था, जिसे कॉल करने पर भोले-भाले ग्राहक भारत में स्थित धोखेबाजों से जुड़ते थे, जो खुद को अमेजन का ग्राहक प्रतिनिधि बताते थे. इसके बाद वे ग्राहकों को बताते थे, उनके अमेजन खातों को हैकर्स ने हैक कर लिया है और उन्हें सहायता की जरूरत है. सीबीआई की मानें तो आरोपियों ने तब ग्राहकों को उनके सिस्टम को ठीक करने के लिए विभिन्न नकली सॉफ्टवेयर समाधानों की पेशकश की. साथ ही इसके लिए उन्होंने पेपल या उपहार कार्ड के माध्यम से अच्छी खासी रकम वसूली. सीबीआई के मुताबिक, एक के बाद एक धोखाधड़ी से जुड़ी कई शिकायतें मिलने के बाद अमेजन ने अपने वकीलों की सलाह पर एक नंबर पर संपर्क किया, ताकि यह मालूम चल सके कि वे कैसे काम करते हैं. इसके बाद सीबीआई को इस संबंध में शिकायत की गई.

Also Read: 2,000 के नोट होंगे बंद ? भाजपा सांसद ने संसद में की ये मांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version