लेकिन हम मिडल क्लास वालों के पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बहुत ही कम होती है. इसी बीच कुछ ऐसे भी क्रेडिट कार्ड होते हैं, जिन्हें आप”अमीरों वाला” कह सकते हैं. दुनिया के सबसे महंगे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में आने वाला ऐसा ही एक कार्ड है. अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express) का सेंचुरियन कार्ड (Centurion Card), जिसे लोग ब्लैक कार्ड के नाम से भी जानते हैं.
कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पूरी दुनिया में सिर्फ एक लाख लोगों के पास ही यह कार्ड है. इसकी शुरुआत भारत में 2013 में की गई थी और कहा जाता है कि भारत में अभी तक केवल 200 अमीर लोगों के पास ही यह कार्ड पहुंचा है. जब यह कार्ड 1999 में लॉन्च हुआ था, तो यह पूरी दुनिया में अमीरी का स्टेटस सिंबल बन गया.
कैसे मिलेगा यह क्रेडिट कार्ड? (Most Expensive Credit Card)
इस कार्ड को पाना आसान नहीं है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, यह कार्ड केवल इनवाइटेशन के माध्यम से ही मिलता है. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक खुद कुछ विशेष अमीर लोगों को ही आमंत्रण भेजता है. ऐसे लोग जिनके पास बहुत अधिक संपत्ति होती है और जिनका सालाना खर्च 10 करोड़ रुपये से अधिक होता है.
मतलब यह एक पूरी तरह से अमीरों वाला क्रेडिट कार्ड है, जिससे 10 करोड़ रुपये तक खर्च किया जा सकता है. इसका सालाना शुल्क लगभग 6 लाख रुपये बताया गया है. इस कार्ड का ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध होता है.
कार्ड में क्या खास सुविधाएं हैं?
अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं एकदम अलग और प्रीमियम हैं.
जैसे कि
- प्रीमियम रेस्टोरेंट
- लग्जरी होटल्स
- बिजनेस क्लास हवाई यात्रा
- प्राइवेट जेट बुकिंग
- और एयरपोर्ट पर वीआईपी प्राथमिकता की सुविधा दी जाती है.
बोलें तो, यह कार्ड एकदम अमीरों वाला अनुभव देता है.
Also Read: शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत, कमाई सीजन पर निवेशकों की नजर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.