Amul Milk: भारतीय उत्पाद की मांग पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. बताया जा रहा है कि अब अमूल दूध अमेरिका में भी मिलेगा. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (JCMMF) एक सप्ताह के भीतर अमेरिकी बाजार में दूध के चार किस्मों की पेशकश करेगा. इस पहल का मकसद भारतीय मूल और एशियाई आबादी की जरूरतों को पूरा करना है. जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि हम कई दशकों से डेयरी उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं. यह पहली बार है कि हम भारत के बाहर ताजे दूध की पेशकश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीसीएमएमएफ ने अमेरिकी बाजार में ताजा दूध पेश करने के लिए 108 साल पुराने सहकारी संगठन मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) के साथ समझौता किया है. दूध संग्रह और प्रसंस्करण एमएमपीए करेगा, जबकि जीसीएमएमएफ विपणन और ब्रांडिंग करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें