हर सुबह 6 बजे शांत गलियों में काम शुरू करते हैं बुजुर्ग
आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर करीब 46 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लंबा कमेंट भी लिखा है. आनंद महिंद्रा ने लिखा, ”मेरे साथ शेयर की गई यह क्लिप चंडीगढ़ के श्री इंदर जीत सिंह सिद्धू के बारे में है. जाहिर है, हर सुबह 6 बजे, चंडीगढ़ के सेक्टर 49 की शांत गलियों में, यह 88 वर्षीय सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अपनी सेवा की शुरुआत करते हैं.”
सफाई में चंडीगढ़ के पिछड़ने से क्षुब्ध हैं बुजुर्ग
उन्होंने आगे लिखा, ”सिर्फ एक साइकिल वाला ठेला और कर्तव्य की अटूट भावना के साथ वह धीरे-धीरे और उद्देश्यपूर्ण ढंग से सड़क किनारे से कचरा उठाते हुए चलते हैं. वह कहते हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण सूची में चंडीगढ़ को मिले ‘निम्न रैंक’ से वह खुश नहीं थे. लेकिन शिकायत करने के बजाय वह कार्रवाई का रास्ता चुनते हैं. उनके द्वारा साफ किया गया हर कूड़ा-कचरा सिर्फ कूड़ा हटाने से कहीं बढ़कर है.”
इसे भी पढ़ें: Exclusive Interview: यशवंत सिन्हा ने सरकारी नौकरी छोड़ क्यों थामा राजनीति का हाथ? पढ़ें विशेष बातचीत की दूसरी कड़ी
सेवा कभी बूढ़ी नहीं होती
आनंद महिंद्रा ने लिखा, ”यह एक बयान है. एक बेहतर दुनिया में एक शांत, निरंतर विश्वास. उम्र या पहचान की परवाह किए बिना, सार्थक जीवन जीने का विश्वास. एक ऐसी दुनिया में जहा अक्सर जवानी और स्पीड का जुनून सवार रहता है, उनके धीमे लेकिन स्थिर कदम हमें बताते हैं कि उद्देश्य कभी खत्म नहीं होता. सेवा कभी बूढ़ी नहीं होती. सड़कों के इस शांत योद्धा को सलाम.
इसे भी पढ़ें: Exclusive Interview: 2047 तक भारत को बनना है विकसित देश, तो 8% सालाना रखना होगा वृद्धि दर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.