Share Market: वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को देगी 180% का अंतरिम डिविडेंड, सालभर में 375% रिटर्न, जानें डिटेल

Share Market: घरेलू बाजार में तेजी का रुख जारी है. इस बीच, सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आनंद राठी वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किये. कंपनी ने सालाना आधार पर बंपर प्रॉफिट कमाया है. आइये जानते हैं डिटेल.

By Madhuresh Narayan | April 13, 2024 11:54 AM
an image

Share Market: पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिली. हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाभ में रहे. इस बीच, बाजार बंद होने के बाद वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी आनंद राठी वेल्थ प्राइवेट लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd) ने वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी किये. कंपनी के सालभर के मुनाफे में करीब 34 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है. कंपनी ने अप्रैल 20223 से मार्च 2024 में 226 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया है. इस अवधि में 752 करोड़ रुपये का कुल आय कंपनी ने दर्ज किया है. कंपनी के द्वारा 3.70 लाख शेयरों के बायबॉक को भी मंजूरी दे दी गयी है.

नौ रुपए का अंतरिम डिविडेंड देगी कंपनी

आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के द्वारा 5 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर पर कंपनी 9 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी. हालांकि, इसके लिए आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट जनरल मीटिंग में सदस्यों से इसके लिए अप्रूवल लेगी. यदि कंपनी के सदस्यों के द्वारा इसपर सहमति दी जाती है तो 30 दिनों के अंदर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट शेयरों के बॉयबैक पर 165 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी ने 4450 रुपये शेयर के रेट से बॉयबैक को मंजूरी दी है.

Also Read: पहली बार रिकॉर्ड सोने की कीमत 73300 रुपये के पार, 20% गिर गयी ज्वेलरी की मांग

कैसा है कंपनी के स्टॉक का परफॉर्मेंस

शेयर मार्केट में आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट के स्टॉक ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. शुक्रवार यानी 12 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयर का भाव नतीजे आने से पहले 3.66 प्रतिशत यानी 142.85 रुपये की तेजी के साथ 4,050 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले पांच कारोबारी दिनों में कंपनी ने निवेशकों को 15.35 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. जबकि, छहमाही आधार पर कंपनी ने निवेशकों को झोली भरकर 114.96 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, सालाना आधार पर कंपनी के निवेशकों को 375.44 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है. एक साल पहले 13 अप्रैल 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 851.85 रुपये थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version