फेमा जांच के तहत ईडी के सामने पेश हुए अनिल अंबानी

anil ambani appears before ed in mumbai - मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 वर्षीय अनिल अंबानी विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 5:38 PM
an image

Anil Ambani Appears Before ED : देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा, FEMA) से जुड़ी जांच के सिलसिले में मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समक्ष पेश हुए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईडी (ED) से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अनिल अंबानी फेमा से जुड़ी जांच के सिलसिले में मुंबई में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 वर्षीय अनिल अंबानी विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बलार्ड एस्टेट क्षेत्र में संघीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे थे. जिस मामले में अनिल अंबानी को तलब किया गया था, उसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रिलायंस समूह के प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी साल 2020 में येस बैंक के प्रोमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी ईडी के सामने पेश हुए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version