Anthem Biosciences IPO Today: GMP ₹156 के करीब, निवेशकों की होड़, आज आखिरी मौका!

Anthem Biosciences IPO Today: Anthem Biosciences Ltd आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है. GMP ₹156 के करीब दिख रहा है, इसी बीच निवेशको की होड़ लगी हुई है.

By Shailly Arya | July 16, 2025 11:38 AM
an image

Anthem Biosciences IPO Today: Anthem Biosciences Ltd IPO का आज 16 जुलाई को तीसरा और आखिरी दिन है. IPO 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने इस आईपीओ के माध्यम से 3395 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. प्राइस बैंड 540 रुपये से 570 रुपये तक का तय किया गया है.

Anthem Biosciences Ltd आईपीओ

Anthem Biosciences Ltd आईपीओ को दूसरे दिन तक 3,29 गुना सब्सक्राइब किया गया था. बता दें कि रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 2.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट में 9.72 गुना बोलियां हासिल हुईं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटे में 0.59 गुना बोलियां मिलीं.

एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें एक भी नए शेयर नहीं इश्यू किए जाएंगे. इसका मतलब है आईपीओ से मिलने वाला फंड कंपनी के पास जाने की बजाय, जो प्रमोटर्स हिस्सेदारी बेचेंगे, उनके पास जाएगा.

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP )

Anthem Biosciences Ltd के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज सुबह एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का GMP 156 रुपये प्रीमियम पर था.

Also Read: तैयार हो जाइए, बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods देने जा रही है बड़ा गिफ्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version