Antilia से लेकर Lincoln House तक…सपनों के महल से कम नहीं है इन रईसों का आशियाना, कीमत जान कर रह जाएंगे दंग!

भारत देश में एक अजीब से विचित्रता जहां चंद लोगों के हाथ में इतनी संपती है कि वो इन पैसों से कुछ भी कर सकते हैं, और ऐसा ही कुछ इन रईसों ने अपने आशियाने के साथ किया है. मुकेश अंबानी से लेकर शाहरुख खान तक जब हम उनके घर की तरफ आँख उठा कर देखते हैं तो पता चलता है सपनों का महल कैसा होता है.

By Abhishek Anand | January 3, 2024 7:42 PM
an image

1. एंटीलिया (Antilia)

भारत के सबसे महंगे घर का खिताब मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के नाम है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित इस 27 मंजिला इमारत की अनुमानित कीमत 12,000-15,000 करोड़ रुपये है. इस घर में हेल्थ स्पा, कई स्विमिंग पूल, 50 सीटर थिएटर, डांस स्टूडियो, तीन हेलीपैड, हैंगिंग गार्डन आदि जैसी कई सुविधाएं हैं.

2. जेके हाउस (JK House)

गौतम सिंघानिया के घर जेके हाउस को भारत का दूसरा सबसे महंगा घर माना जाता है. इस 30 मंजिला इमारत की अनुमानित कीमत 6,000 करोड़ रुपये है. इस घर में स्विमिंग पूल, स्पा, हेलीपैड और जिम आदि जैसी कई सुविधाएं हैं.

3. एबोड (Abode)

अनिल अंबानी के घर एबोड को भारत का तीसरा सबसे महंगा घर माना जाता है. इस 17 मंजिला इमारत की अनुमानित कीमत 5,000 करोड़ रुपये है. इस घर में स्विमिंग पूल, जिम, हेलीपैड, कार कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए बड़ा लाउंज एरिया आदि जैसी कई सुविधाएं हैं.

4. लिंकन हाउस (Lincoln House)

साइरस पूनावाला के घर लिंकन हाउस को भारत का चौथा सबसे महंगा घर माना जाता है. इस 12 मंजिला इमारत की अनुमानित कीमत 750 करोड़ रुपये है. इस घर में स्विमिंग पूल, स्पा, हेलीपैड और जिम आदि जैसी कई सुविधाएं हैं.

5. गुलिता (Gulita)

ईशा अंबानी के घर गुलिता को भारत का पांचवां सबसे महंगा घर माना जाता है. इस 5 मंजिला इमारत की अनुमानित कीमत 450 करोड़ रुपये है. इस घर में स्विमिंग पूल, अंडरग्राउंड पार्किंग, मंदिर आदि जैसी कई सुविधाएं हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version