टिम कुक की सैलरी में कटौती करने जा रही एप्पल इंक, जानिए क्या है कारण

एप्पल इंक ने कहा है कि टिम कुक का संशोधित वेतन कुल मिलाकर 49 मिलियन अमेरिकी डॉलर होगा. इसमें 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का मूल वेतन, 6 मिलियन डॉलर बोनस और 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इक्विटी मूल्य शामिल है.

By KumarVishwat Sen | January 13, 2023 12:27 PM
an image

नई दिल्ली : ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) या चेयरमैन ने यह महसूस किया हो, उसकी सैलरी का सालाना पैकेज बहुत अधिक है. इसलिए, उसमें कटौती कर दी जानी चाहिए. एप्पल के सीईओ दुनिया भर के कार्यकारी अधिकारियों में अपवाद हैं, जिन्होंने अपनी कंपनी एप्पल इंक से अपने सालाना पैकेज में कटौती करने की गुजारिश की है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कंपनी से अपनी सैलरी के सालाना पैकेज में कटौती करने का अनुरोध किया है. इसके बाद वे कंपनी में अपने मुआवजे के पैकेज में करीब 50 फीसदी रकम हासिल कर सकेंगे.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल इंक ने कहा है कि टिम कुक का संशोधित वेतन कुल मिलाकर 49 मिलियन अमेरिकी डॉलर होगा. इसमें 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का मूल वेतन, 6 मिलियन डॉलर बोनस और 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इक्विटी मूल्य शामिल है. इसके अलावा, एप्पल के प्रदर्शन से जुड़ी कुक की स्टॉक इकाइयों का प्रतिशत भी पिछले 50 फीसदी से बढ़कर 75 फीसदी हो जाएगा.

क्यों लिया गया फैसला?

एप्पल ने फाइलिंग के दौरान यह भी कहा था कि कुक के वेतन को संशोधित करने का निर्णय ‘संतुलित शेयरधारक प्रतिक्रिया एप्पल के असाधारण प्रदर्शन और कुक की सिफारिश’ के बाद लिया गया था. एप्पल ने आगे कहा कि कंपनी की ‘भविष्य के वर्षों के लिए हमारे प्राथमिक सहकर्मी समूह के सापेक्ष कुक के वार्षिक लक्ष्य मुआवजे को 80वें और 90वें प्रतिशत के बीच रखने’ की भी योजना है. कुक 2011 में एप्पल के सीईओ बने और लगातार कंपनी को सफलता की ओर ले गए.

टिम कुक का पिछला वेतन

इससे पहले 2022 में कुक को 9.94 करोड़ डॉलर का सैलरी पैकेज मिल रहा था. इसमें बोनस और स्टॉक के रूप में 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर और लगभग 83 मिलियन अमेरिकी डॉलर का समान आधार वेतन शामिल था. 2021 में, टिम कुक का कुल मुआवजा पैकेज लगभग 98.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर था.

Also Read: राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की गलती के बाद एपल के CEO टिम कुक ने ट्विटर पर बदला अपना नाम
टिम कुक की सैलरी को लेकर पुशबैक

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 में टिम कुक के बड़े पैमाने पर वेतन पैकेज को लेकर चिंताएं सामने आई थीं. एसईसी फाइलिंग के दौरान यह बताया गया था कि एप्पल शेयरधारकों ने 2021 और 2022 इक्विटी पुरस्कारों के आकार के कारण कुक के कुल लक्षित मुआवजे की राशि पर चिंता व्यक्त की थी. इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज (आईएसएस) नामक एक शेयरधारक सलाहकार समूह ने कहा था कि 2021 में कुक को दिए गए स्टॉक के साथ महत्वपूर्ण चिंता व्यक्त की गई थी. आईएसएस ने पिछले साल की वार्षिक बैठक में भी शेयरधारकों को कुक के मुआवजे के पैकेज के खिलाफ मतदान करने की सलाह दी थी. समूह ने यह भी बताया था कि कुक के वेतन का आधा पुरस्कार एप्पल सीईओ के प्रदर्शन मानदंडों पर निर्भर नहीं करता था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version