निफ्टी में एक्सिस मल्टीकैप का बेहतरीन प्रदर्शन
निफ्टी 100 में सालाना आधार पर 2023 में टीआरआई का रिटर्न 21% और निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई का रिटर्न 45% रहा है. निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई का रिटर्न 49% रहा है. मल्टीकैप में जिन चार फंडों ने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है, उनमें एक्सिस के मल्टीकैप ने सर्वाधिक 56.02% रिटर्न दिया है. कोटक मल्टीकैप की स्कीम 52.83%, एचएसबीसी की स्कीम ने 51.90% और एलआईसी मल्टीकैप की स्कीम ने 51.37% का रिटर्न दिया है. इन फंडों में अगर किसी ने एक साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया, तो वह रकम अब 1.56 लाख रुपये हो गई.
इसे भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी को करोड़पति बनाने का दम, मिलता है मेगा रिटर्न
किन-किन कंपनियों में निवेश करता है एक्सिस मल्टीकैप फंड
मल्टीकैप फंडों में एक्सिस म्यूचुअल फंड की अपनी अलग पहचान है. इस फंड ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक निवेशकों को लगातार बेहतरी रिटर्न दिया है. लार्जकैप बड़ी कंपनियों में निवेश करता है. मिडकैप मिडकैप कंपनियों के अवसरों को पकड़ता है. स्मॉलकैप उभरते हुए अवसरों में निवेश करता है, जहां छोटी कंपनियां आने वाले समय में बड़ी बनने की क्षमता रखती हैं. मल्टीकैप फंड लार्जकैप, मिडकैप,स्मॉलकैप और डायनॉमिक में 25-25% का निवेश करता है. अगर एक्सिस म्यूचुअल फंड के मल्टीकैप की बात करें, तो इसने सर्वाधिक निवेश वित्तीय सेवाओं, ऑटोमोबाइल और उसके कलपुर्जे, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, आईटी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल में निवेश किया है. यह सभी ऐसे सेक्टर हैं, जो बाजार के हर माहौल में निवेशकों को सुरक्षा देने के साथ साथ उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न देते हैं.
इसे भी पढ़ें: एसआईपी नहीं…एलआईसी एमएफ में लगाएं सिर्फ 5000 रुपये, 1.75 करोड़ से अधिक की कमाई
डिस्क्लेमर: प्रभात खबर किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता. यह बाजार जोखिमों के अधीन है. किसी एक्सपर्ट से सलाह लेने के बाद ही उचित कदम उठाएं.
इसे भी पढ़ें: टमाटर के मुनाफाखोरों की खैर नहीं, बेलगाम दाम पर लगाम लगाने में जुटी सरकार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.