Ram Mandir: अयोध्या में भगवान के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह और धार्मिक माहौल बना हुआ है. इसे लेकर कई राज्यों में अवकाश की घोषणा की है. साथ ही, केंद्र सरकार ने आधे दिन के छुट्टी की घोषणा की है. इस बीच नेशनल स्चटॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक सर्कुलर जारी किया है. एनएसई के द्वारा कहा गया है कि 22 जनवरी को स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नबीं होगी. इसका अर्थ हैं कि बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बंद रहेंगे. इसके साथ ही, भारतीय रिजर्न बैंक (Reserve Bank of India) के द्वारा भी एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें सूचना दी गयी है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मनी मार्केट केवल आधे दिनों के लिए ही खुलेगा. नोटिस में बताया गया है कि करेंसी मार्केट सोमवार को सुबह नौ बजे के बजाय दोपहर ढ़ाई बजे खुलेंगे. हालांकि, ट्रेडिंग शाम 3.30 बजे तक के बजाये शाम 5 बजे तक होगा.
संबंधित खबर
और खबरें