Bank Holiday: आज बैंक खुला है या बंद? देखें पूरे जुलाई की छुट्टियों का लिस्ट

Bank Holiday: आज शनिवार के दिन बैंक बंद है या खुला लोग जानना चाह रहे है. इसके अलावा इस महीने और कब कब बैंक बंद है, देखें पूरी लिस्ट. इस आर्टिकल में हम आपको इस महीने की RBI के अनुसार, बैंको की छुट्टियों की पूरी लिस्ट बताने वाले है.

By Shailly Arya | July 5, 2025 11:56 AM
an image

Bank Holiday: आज जुलाई महीने का पहला शनिवार है, ऐसे में आज बैंक बंद है या नहीं लोग जानना चाह रहे है.

इस महीने कई दिन अलग अलग राज्य में बैंक बंद है. आज भी बैंक बंद है लेकिन हर जगह नहीं, सिर्फ जम्मू कश्मीर में आज बैंक बंद है.

आज बैंक खुला है या बंद

आज गुरू हरगोबिंद जी की जयंती है, इस मौके पर आज यानी 5 जुलाई को जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में छुट्टी रहेगी. बता दें कि गुरू हरगोबिंद जी सिख धर्म के छठे गुरू थे और इस अवसर को वहां बड़े श्रद्धा से मनाया जाता है. बैंको की छुट्टी सिर्फ जम्मू-कश्मीर तक सीमित है, बाकी राज्यों में बैंक सामान्य समय पर खुलेंगे. आपका जो भी बैंक से काम है, आप उस काम को आराम से निपटा सकते है.

12 जुलाई को दूसरा शनिवार और 13 जुलाई को रविवार है, जिस वजह से बैंक पूरे देश में बंद है. RBI के अनुसार, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. इस महीने और कब कब किस राज्य में बैंक बंद आइयें जानते है.

जुलाई में बैंको की छुट्टियों की लिस्ट

5 जुलाई शनिवार को गुरू हरगोबिंद जी की जयंती पर जम्मू और श्रीनगर में छुट्टी है.
12 जुलाई को दूसरा शनिवार है, जिस वजह से देशभर में बैंक बंद है.
13 जुलाई रविवार को देशभर में बैंक बंद है.
14 जुलाई सोमवार को बेह देइनख्लाम के मौके पर शिलांग में छुट्टी है.
16 जुलाई बुधवार को हरेला की वजह से देहरादून में बैंको की छुट्टी है.
17 जुलाई गुरुवार को यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि के शिलांग में छुट्टी है.
19 जुलाई शनिवार को केर पूजा के मौके पर अगरतला में बैंको की छुट्टी है.
20 जुलाई रविवार को पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
26 जुलाई चौथा शनिवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
27 जुलाई रविवार को पूरे भारत में बैंक बंद रहेगा.
28 जुलाई सोमवार को गंगटोक (सिक्किम) में द्रुकपा त्शे-ज़ी उत्सव के चलते बैंक बंद रहेंगे.

Also Read: ITR Filling: इस तरह से करते है अगर खूब कमाई, तो नहीं देना होगा 1 रुपया भी टैक्स, इनकम टैक्स रिर्टन भरने से पहले जान लिजिए सब कुछ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version