Bank Holidays: आज 10 अप्रैल को बैंक रहेंगे बंद, RBI की अप्रैल महीने की पूरी छुट्टी लिस्ट देखें

Bank Holidays: 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती के अवसर पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. BSE और NSE में भी आज ट्रेडिंग नहीं होगी. कमोडिटी मार्केट का सुबह का सत्र बंद रहेगा, जबकि शाम का सत्र 5 बजे से खुलेगा.

By Abhishek Pandey | April 10, 2025 9:37 AM
an image

Bank Holidays: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 को महावीर जयंती के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं शाखाओं में नहीं मिल पाएंगी. RBI समय-समय पर बैंक अवकाश से जुड़ी जानकारी अपनी वेबसाइट और आधिकारिक अधिसूचनाओं के माध्यम से जारी करता है.

तीन श्रेणियों में बांटी जाती हैं बैंक छुट्टियां

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घोषित बैंक अवकाश तीन प्रमुख श्रेणियों में आते हैं:

  • नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां: ये सार्वजनिक अवकाश होते हैं जिन्हें केंद्र या राज्य सरकारें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के तहत घोषित करती हैं. इसमें स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती जैसी छुट्टियां शामिल होती हैं.
  • RTGS अवकाश: कुछ छुट्टियां विशेष रूप से रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) लेनदेन प्रणाली को प्रभावित करती हैं. इन दिनों में RTGS ट्रांजेक्शन प्रोसेस नहीं होते.

शेयर बाजार भी आज रहेगा बंद

महावीर जयंती के मौके पर आज BSE और NSE दोनों ही शेयर बाजार बंद रहेंगे. इक्विटी, डेरिवेटिव्स और करेंसी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. हालांकि, कमोडिटी मार्केट में सुबह का सत्र बंद रहेगा, लेकिन शाम का सत्र शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे / 11:55 बजे तक खुलेगा. अगर आप चाहें तो इसमें राज्यवार बैंक छुट्टियों की जानकारी भी जोड़ी जा सकती है.

तारीखबंद रहने का कारणकहाँ बंद रहेंगे
1 अप्रैलसालाना बैंक क्लोजिंगसभी जगह
5 अप्रैलबाबू जगजीवन राम जयंतीहैदराबाद-तेलंगाना
6 अप्रैलरविवारसभी जगह
10 अप्रैलमहावीर जयंतीसभी जगह
12 अप्रैलदूसरा शनिवारसभी जगह
13 अप्रैलरविवारसभी जगह
14 अप्रैलडॉ. अंबेडकर जयंतीसभी जगह
15 अप्रैलबंगाली न्यू ईयर और भोगाली बिहूअगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला
16 अप्रैलभोगा बिहूगुवाहाटी
18 अप्रैलगुड फ्राइडेसभी जगह
20 अप्रैलरविवारसभी जगह
21 अप्रैलगरिया पूजाअगरतला
26 अप्रैलचौथा शनिवारसभी जगह
27 अप्रैलरविवारसभी जगह
29 अप्रैलपरशुराम जयंतीशिमला
30 अप्रैलअक्षय तृतीयाबेंगलुरु

Also Read: महावीर जयंती पर शेयर बाजार की छुट्टी, कमोडिटी मार्केट की ये है टाइमिंग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version