Bank Merger: देश को दो प्राइवेट बैंकों को मर्जर होने वाला है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने सोमवार को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank) के 53 करोड़ अमेरिकी डॉलर के विलय सौदे को मंजूरी दी. रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि विलय की प्रभावी तिथि इस साल एक अप्रैल होगी और फिनकेयर एसएफबी की सभी शाखाएं उस दिन से एयू एसएफबी की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी. दोनों संस्थाओं ने अक्टूबर 2023 के अंत में सौदे की घोषणा की थी और जरूरी मंजूरियां मिलने के बाद फरवरी 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा था. सौदे के तहत गैर-सूचीबद्ध फिनकेयर के शेयरधारकों को उनके प्रत्येक 2,000 शेयरों के बदले सूचीबद्ध एयू एसएफबी के 579 शेयर मिलेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें