बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से बीते 25 दिसंबर से आगामी 21 दिन के लिए लागू लॉकडाउन के बाद रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट को 5.15 फीसदी से घटाकर 4.40 फीसदी कर दिया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी ब्याज दर में कटौती की है. बैंक ने कहा कि सभी तरह के खुदरा और निजी ऋणों पर 28 मार्च, 2020 से 7.25 फीसदी का ब्याज दर वसूल किया जाएगा.
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विक्रमादित्य सिंह खिची ने कहा कि रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती को बैंक ऑफ बड़ौदा ने तत्काल ग्राहकों तक पहुंचाने का काम किया है. हम अपने ग्राहकों के आगे आकर ऋण लेने को प्रोत्साहित करते हैं. हमारा बैंक आसान तरीके से उनकी ऋण जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन देता है. बयान के मुताबिक, पहले से चल रहे ऋणों पर ब्याज दर को मासिक अंतरालों के बाद ब्याज दरों में किये जाने वाले बदलाव के समय आरएलएलआर के अनुरूप कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि एसबीआई ने शुक्रवार को रिजर्व बैक की मौद्रिक नीति के ऐलान के कुछ ही घंटे के अंदर अपनी रेपो रेट और बाह्य मानक पर आधारित ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही, बैंक ऑफ इंडिया ने रविवार को बाह्य मानक आधारित ब्याज दर को 0.75 फीसदी घटाकर 7.25 फीसदी करने की घोषणा की है. नयी दरें एक अप्रैल,2020 से प्रभावी होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.