Home Loan: इस होली पर आपके अपने घर का सपना पूरा होने वाला है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में शामिल बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने नए होम लोन पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा कर दी है. इससे पहले बैंक के द्वारा 8.45 प्रतिशत ब्याज लिया जा रहा था जो अब 8.30 प्रतिशत लिया जाएगा. हालांकि, बैंक की ये विशेष योजना इसी महीने के अंत यानी 31 मार्च तक केवल लागू रहेगी. एक और अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी तरह का प्रोसेसिंग फी भी ग्राहकों से वसूला नहीं जाएगा. बैंक ने दावा किया कि 8.3 प्रतिशत की ब्याज दर उसके प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस श्रेणी में सबसे कम दर है. बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक जैसे अग्रणी बैंकों में न्यूनतम दर 8.4 प्रतिशत है. यह पेशकश सिर्फ 31 मार्च तक है.
संबंधित खबर
और खबरें