सोने की खान- हर साल अरबों की कमाई, जानें BCCI की तिजोरी में कितना है खजाना!

BCCI Net Worth: क्रिकेट की दुनिया में बीसीसीआई अपनी दौलत के दमपर एकछत्र राज करता है. 1928 में स्थापित यह संस्था लगातार अपना रेवेन्यू बढ़ाती जा रही है. आइये जानते हैं कि क्रिकेट कुबेर BCCI के पास कितना पैसा है.

By Anant Narayan Shukla | March 12, 2025 2:55 PM
feature

BCCI Net Worth: दुनिया में क्रिकेट का जादू हर जगह देखने को मिलता है, लेकिन अगर क्रिकेट की कमाई की बात करें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बादशाहत सबसे ऊपर है. दुनिया भर में 108 देशों में आईसीसी द्वारा क्रिकेट को मान्यता दी गई है. 12 फुल मेंबर और 96 एसोसिएशट्स देशों में खेले जाने वाले क्रिकेट में बीसीसीआई की कमाई इतनी जबरदस्त है कि वह अकेले दुनिया के टॉप-10 क्रिकेट बोर्डों की कुल कमाई का 85% हिस्सा खुद ही अर्जित करता है. इसकी वजह से बीसीसीआई को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी कहा जाता है. बीसीसीआई की कमाई की वजह से ही उस पर तमाम लोगों द्वारा मनमानी करने का भी आरोप लगाया जााता है. तो आइये जानते हैं आखिर कितनी है BCCI की नेटवर्थ. 

बीसीसीआई की कुल संपत्ति 19000 करोड़ रुपये के पार

2024 में पीटीआई की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई की कुल संपत्ति करीब 2.25 अरब डॉलर से ज्यादा ( लगभग 20,686 करोड़ रुपए) है. यह रकम दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) से 28 गुना ज्यादा है. यह बात बीसीसीआई की ताकत और ग्लोबल क्रिकेट पर इसके प्रभुत्व को साफ दर्शाती है. भारत को क्रिकेट का दीवाना देश कहा जाता है, जहां क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि धर्म के समान है. यही वजह है कि हर टीम भारत के खिलाफ खेलने के लिए बेकरार रहती है, क्योंकि इससे न केवल उनकी रैंकिंग सुधरती है, बल्कि मोटी कमाई भी होती है.

भारत में क्रिकेट के लिए शासी निकाय, BCCI की स्थापना दिसंबर 1928 में हुई थी. पिछले कुछ दशकों में, बोर्ड का कद और प्रभाव काफी बढ़ गया है और यह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन गया है. भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने के अलावा, BCCI रणजी ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट भी चलाता है. बीसीसीआई की अमीरी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसने अपनी टीम को 2024 का विश्वकप जीतने के बाद 125 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया. टीम के सभी खिलाड़ियों को हीरे की अंगूठी भी गिफ्ट की.  

BCCI की कमाई के मुख्य स्रोत

BCCI की कमाई के चार मुख्य स्रोत हैं:

  1. मीडिया अधिकार (Media Rights)
  2. प्रायोजन सौदे (Sponsorship Deals)
  3. ICC राजस्व हिस्सेदारी (ICC Revenue Share)
  4. टिकट बिक्री (Ticketing Revenue)

1. मीडिया अधिकार से कमाई

2018 में स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने 2018 से 2023 तक की अवधि के लिए 6,138 करोड़ रुपये की बोली लगाकर BCCI के टेलीविजन और डिजिटल मीडिया अधिकार अपने नाम किए. 2023 में Viacom18 ने सितंबर 2023 से मार्च 2028 की अवधि के लिए 5,963 करोड़ रुपये में BCCI के मीडिया अधिकार हासिल किए. हालांकि ICC टूर्नामेंट के प्रसारण के अधिकार अब भी स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+ हॉटस्टार के पास हैं.

2. IPL मीडिया अधिकार: चौंका देने वाली डील

2022 में IPL के मीडिया अधिकार 2023-2027 की अवधि के लिए 48,390 करोड़ रुपये में बेचे गए. भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टेलीविजन अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ने 23,575 करोड़ रुपये में हासिल किए. 2023 में डिजिटल अधिकार Viacom18 ने 23,758 करोड़ रुपये में अपने नाम किए. इस डील ने आईपीएल को दुनिया का दूसरा सबसे मूल्यवान खेल आयोजन बना दिया है.

3. प्रायोजन सौदों से राजस्व

अगस्त 2023 में, BCCI ने IDFC फर्स्ट बैंक को तीन साल के लिए अपना नया टाइटल प्रायोजक बनाया. IDFC बैंक BCCI को प्रति मैच 4.2 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहा है. इससे पहले पेटीएम ने चार साल के लिए 326.80 करोड़ रुपये की टाइटल डील की थी.

4. ICC राजस्व हिस्सेदारी से आय

BCCI को हर ICC टूर्नामेंट से बड़ी हिस्सेदारी मिलती है. चूंकि भारत के मैचों की व्यूअरशिप सबसे अधिक होती है, इसलिए ICC के कुल राजस्व में BCCI का हिस्सा भी सबसे अधिक होता है.

आईपीएल बना बीसीसीआई की कमाई का सबसे बड़ा जरिया

बीसीसीआई की कमाई में सबसे बड़ा योगदान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का है. आईपीएल की लोकप्रियता सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है. आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और विज्ञापन से बीसीसीआई की तगड़ी कमाई होती है. 2022 में आईपीएल के मीडिया राइट्स को रिकॉर्ड 48,390 करोड़ रुपए में बेचा गया था, जिससे बीसीसीआई की कमाई में भारी इजाफा हुआ. इसके अलावा, अब बीसीसीआई ने महिला आईपीएल (WPL) की भी शुरुआत कर दी है, जिससे बीसीसीआई की कमाई में और उछाल आया है. BCCI Revenue.

कमाई के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर

बीसीसीआई के बाद अगर किसी क्रिकेट बोर्ड की कमाई का सिक्का चलता है, तो वह है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA). क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास करीब 79 मिलियन डॉलर (660 करोड़ रुपए) की संपत्ति है. इसके बाद इंग्लैंड का क्रिकेट बोर्ड (ECB) करीब 59 मिलियन डॉलर (492 करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर है.

दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

दुनिया में कुल 108 क्रिकेट बोर्ड हैं, जिनमें से 12 पूर्ण सदस्य (Full Members) और 96 एसोसिएट सदस्य (Associate Members) हैं. इन सभी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कमाई सबसे अधिक है. टॉप-10 क्रिकेट बोर्डों की सूची में बीसीसीआई अकेले शीर्ष पर है. आइए एक नजर डालते हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों पर:

दुनिया के टॉप-5 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

रैंकक्रिकेट बोर्डकुल संपत्ति (अमेरिकी डॉलर)कुल संपत्ति (भारतीय रुपये)
1BCCI2.25 बिलियन डॉलर19,000 करोड़ रुपये
2क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA)79 मिलियन डॉलर660 करोड़ रुपये
3इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)59 मिलियन डॉलर492 करोड़ रुपये
4पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)55 मिलियन डॉलर459 करोड़ रुपये
5बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB)51 मिलियन डॉलर426 करोड़ रुपये

BCCI की वार्षिक कमाई और खर्चे

BCCI की सालाना आय और खर्च कुछ इस प्रकार हैं:

संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version