Budget से पहले शेयर मार्केट मे आग लगा रहा है Tata का यह शेयर, दिया 10900% का प्रॉफिट
सोमवार को budget से एक दिन पहले TTML के शेयरों रॉकेट बन कर 110 रुपए तक पहुंच गए हैं. यह 8% की एक्सेप्शनल ग्रोथ है जिस कारण निवेशकों मे खुशी की लहर दौड़ गई है.
By Pranav P | July 22, 2024 9:38 PM
Budget : आज सोमवार टाटा टेलीसर्विसेज (TTML) के शेयरों ने रॉकेट बनकर धमाका कर दिया. सोमवार को कारोबार सत्र के वक्त कंपनी का शेयर 8% उछलकर 110 रुपये पर पहुंच गया. टाटा समूह का यह खास शेयर पिछले पांच दिनों से लगातार चढ़ रहा है. इसमें अबतक 50% का प्रभावशाली बूम आया है. पिछले शुक्रवार को शेयर BSE पर 14% की बढ़त के साथ 111.48 रुपये के 20 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. एक वक्त मुनाफावसूली के कारण शेयर कुछ समय के लिए 70 रुपये से नीचे गिर गया और 65.29 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया था. वर्तमान में TTML का बाजार पूंजीकरण 20,999.83 करोड़ रुपये है. गजब की बात यह है कि 27 मार्च, 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत सिर्फ 1 रुपये हुआ करती थी.
Cloud नेटवर्किंग क्षेत्र मे आगे है टाटा
टाटा टेली सर्विसेज लिमिटेड, जिसमें इसकी सहायक कंपनी TTML भी शामिल है, व्यवसाय जगत में तेज़ी से अपना नाम बना रही है. TTBS देशभर में व्यवसायों के लिए कनेक्टिविटी, सहयोग, क्लाउड, सुरक्षा और मार्केटिंग समाधान जैसी कई सेवाएँ प्रदान करता है. अपनी विश्वसनीय सेवाओं के लिए जानी जाने वाली टाटा टेली सर्विसेज का भारत के 60 से ज़्यादा शहरों में एक मज़बूत वायरलेस नेटवर्क है, जो विविध ग्राहक आधार की सेवा करता है.
टाटा समूह की कंपनी ने कुछ दिन पहले बताया कि 24 जुलाई 2024 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होने वाली है. मीटिंग मे बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. बुधवार, 17 जुलाई को, TTML ने टाटा टेली बिजनेस सर्विसेज (TTBS) की रिसर्च के परिणाम साझा किए. इस रिसर्च में यह देखा गया कि भारत में छोटे और मध्यम व्यवसाय डिजिटल दुनिया में बने रहने के लिए क्लाउड तकनीक का किस तरह से उपयोग कर रहे हैं. इसमें पाया गया कि 58% व्यवसायों को लगता है कि वे डिजिटल रूप से बहुत अच्छा कर रहे हैं और डिजिटल परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं. TTML रिपोर्ट ने यह भी दिखाया कि FY24 तक, सर्वेक्षण किए गए SME में से आधे अपने व्यवसाय को अधिक सुचारू रूप से चलाने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग का उपयोग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: प्रभात खबर की ओर से कोई शेयर खरीदने या कोई निवेश करने की सलाह नहीं दी जाती. यह निवेशकों के विवेक के अधीन है. विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही निवेशक किसी शेयर में निवेश कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.