Bharat Bandh Tomorrow: कल Bharat Bandh पर बैंक बंद है या नहीं, जानिए क्यों हो रहा है हड़ताल

Bharat Bandh Tomorrow: कल पूरा भारत बंद रहने वाला है. ऐसे में बैंक बंद रहेगा या नहीं ये सब जानना चाह रहे है. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे है कि कल हड़ताल क्यों है और इस मौके पर बैंक बंद रहेगा या खुला.

By Shailly Arya | July 8, 2025 2:18 PM
an image

Bharat Bandh Tomorrow: कर्मचारियों की हड़ताल के कारण कल यानी 9 जुलाई 2025 बुधवार को भारत बंद रहने वाला है. ऐसे में बैंक में काम करने वाले का सवाल है कि कल बैंक खुलेगा या बंद रहेगा. इस आर्टिकल में जानेंगे कल क्या होने वाला है.

कल अलग अलग क्षेत्र के 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर आने वाले हैं. बता दें कि ये हड़ताल 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा कराई जा रही है, जिसे भारत बंद का नाम दिया गया है. यह हड़ताल अलग अलग क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा सरकारी की नीतियों का विरोध करेगी. इस हड़ताल में कल 25 करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे, जिसमें किसान, मजदूर से लेकर बैंकिंग, डाक विभाग के भी कर्मचारी शामिल होंगे.

सरकारी, प्राइवेट दोनों तरह के कर्मचारी शामिल होंगे

इस हड़ताल में बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, डाक विभाग, कोयला खनन, कारखाने, राज्य की परिवहन सेवाएं और सार्वजनिक क्षेत्र की यूनिट और सरकारी विभाग के कामकाज प्रभावित हो सकते हैं. इस विरोध प्रदर्शन में सरकारी, प्राइवेट दोनों तरह के कर्मचारी शामिल होंगे.

कल बैंक बंद रहेगा या नहीं

कल बैंक बंद रहेगा या नहीं इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि भारत बंद होने के कारण देश की बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रभावित हो सकती है क्योंकि इस हड़ताल में बैंक के कई कर्मचारी शामिल होने वाले हैं.

Also Read: क्रिकेट छोड़ने के बाद सौरभ गांगुली कहां से कर रहे है मोटी कमाई, कैसे जी रहे है दादा आलीशान जिंदगी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version