Bharti Hexacom IPO Listing: भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम के आईपीओ के शेयरों की आज बंपर लिस्टिंग हुई है. कंपनी का स्टॉक 33 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 755.20 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए है. यानी निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही, 185 रुपये का फायदा हुआ है. बता दें कि आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. बोली लगाने के आखिरी दिन इसे 29.88 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए हैं. लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में आज सुबह छह बजे कंपनी के शेयरों पर 125 रुपये का प्रीमियम मिल रहा था. भारती हेक्साकॉम का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है. इसलिए इससे होने वाली आमदनी का कोई हिस्सा कंपनी को नहीं मिलेगा. फिलहाल, प्रवर्तक भारती एयरटेल के पास 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया के पास है.
संबंधित खबर
और खबरें