भूटानी इन्फ्रा का जुलाई 2023 में WTC के साथ समझौता
भूटानी इन्फ्रा ने जुलाई 2023 में WTC ग्रुप के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे. हालांकि, केवल छह महीने बाद फरवरी 2024 में कंपनी ने इस साझेदारी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया. कंपनी ने स्पष्ट किया कि WTC से उसका कोई आर्थिक या ऑपरेशन से जुड़ा संबंध नहीं है और इस अवधि में उसे किसी प्रकार की वित्तीय या संपत्तिगत प्राप्ति नहीं हुई.
भूटानी इन्फ्रा ने WTC ग्राहकों की मदद की
भूटानी इन्फ्रा ने कहा कि इसके विपरीत कोई भी दावा पूरी तरह से भ्रामक और गलत है. फरवरी की शुरुआत में ही WTC से अलग हो जाने के कारण मौजूदा विवाद से कंपनी का कोई लेना-देना नहीं है. इसके बावजूद, कंपनी ने उन ग्राहकों की सहायता की है जो WTC से जुड़े मामलों को लेकर परेशान थे.
इसे भी पढ़ें: फ्रीबीज स्कीम्स से बढ़ रही आत्मनिर्भरता या मुफ्तखोरी की पड़ रही आदत?
भूटानी इन्फ्रा का ईडी की जांच में सहयोग का दावा
भूटानी इन्फ्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से की जा रही जांच में भी पूरा सहयोग दिया है और आवश्यक जानकारी मुहैया कराई है. कंपनी ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी यदि जरूरत पड़ी, तो वह जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग जारी रखेगी. कंपनी ने स्पष्ट किया कि WTC के साथ उसके पूर्व संबंधों को लेकर जो भी गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं, वे निराधार हैं. भूटानी इन्फ्रा पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.