Amazon:वैश्विक मंदी की आहट के बीच अमेजन का बड़ा फैसला, भारत से बंद हो जाएंगे ये काम

Amazon: अमेजन ने भारत में अपनी डिस्ट्रीब्यूशन सेवाएं बंद करने का फैसला किया है. कंपनी भारत में अपनी फूड डिलीवरी और एजुकेशन सर्विसेज को पहले ही बंद करने का ऐलान कर चुकी है. आने वाले समय में अमेजन का पूरा फोकस अपने कोर बिजनेस पर होगा.

By Pritish Sahay | November 28, 2022 9:52 PM
an image

Amazon: दुनिया के देशों में मंदी की आशंका के बीच अमेजन एक बड़ा फैसला लिया है. अमेजन ने भारत में अपनी डिस्ट्रीब्यूशन सेवाएं बंद करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि आर्थिक मंदी की आशंका को देखते हुए कंपनी यह कदम उठा रही है.  कंपनी भारत में अपनी फूड डिलीवरी और एजुकेशन सर्विसेज को पहले ही बंद करने का ऐलान कर चुकी है.

मंदी का सता रहा है कंपनी को डर: गौरतलब है कि ब्रिटेन में मंदी की आहट है, दुनिया के कई देशों में महंगाई चरम पर है. ऐसे में आर्थिक मंदी का डर अमेजन को भी सताने लगा है. अन्य कंपनियों की तरह वो भी अपने खर्चे में कटौती का प्लान बना रही है. बताया जा रहा है कि अमेजन अब अपने कोर बिजनेस पर फोकस करने वाली है.

कोर बिजनेस पर फोकस करेगी कंपनी: गौरतलब है कि अमेजन को डिस्ट्रीब्यूशन सेवाओं में भारतीय कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा ग्रुप के साथ-साथ वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट से भी कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. वहीं, कंपनी को अपेक्षाकृत कम मुनाफा हो रहा है. इस कारण अमेजन ने भारत से इन बिजनेस को समेटने का मन बना लिया है.

गौरतलब है कि अमेजन के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स है. उन्होंने फैसला किया है कि आने वाले समय में अमेजन का पूरा फोकस अपने कोर बिजनेस पर होगा. वहीं, आने वाली मंदी की आहट को देखते हुए कंपनी में नई भर्तियां भी बंद कर दी गई है. इसी कड़ी में कंपनी ने हाल में ही भारत में अपनी फूड डिलीवरी सर्विस को भी बंद करने की बात कही थी.

Also Read: DHFL Fraud Case: 87 शेल कंपनियां, 2.6 लाख फर्जी कर्जदार, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए बनाया गया वर्चुअल ब्रांच

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version