बाजार में हावी रही बिकवाली: शुक्रवार को शेयर बाजार में बिकवाली पूरी तरह हावी रहा. बाजार खुलने के साथ ही टूट साफ दिखाई देने लगा. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 5 सौ से ज्यादा अंकों तक टूट गया. इंडसइंड बैंक को छोड़कर बैंक निफ्टी के भी सारे कंपोनेंट बैंक लाल निशान में ही कारोबार करते नजर आये.
किन शेयरों के गिरे भाव: सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टीसीएस, यूपीएल, विप्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज हीरो मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेशले, हिंडालको समेत कई और शेयर में शुरुआती कारोबार में ही गिरावट देखने को मिली.
इन शेयरों के बढ़े भाव: वहीं, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, सिपला और एशियन पेंट्स के शेयर में थोड़ी बढ़त दिखाई दी. इनके शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये. आज बाजार में बिकवाली पूरी तरह हावी दिखी.
गौरतलब है कि कमजोर ग्लोबल संकेत और शेयर बाजारों बिकवाली के कारण शुक्रवार को बाजार टूट गया. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की निकासी से भी बाजार खासा प्रभावित हुआ. आज की भारी गिरावट के कारण शेयर बाजार में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये का चूना लगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.